Bareilly News : किशोरी ने पुलिस की लापरवाही और आरोपियों के तानो से तंग आकर खुदकुशी कर ली

बरेली में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नही है। ताजा मामला भमोरा थाना क्षेत्र का है जहां एक किशोरी के साथ गांव के दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट की,

थाने पहुचीं पीड़िता को पुलिस वालों ने डांटकर भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।

भमोरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने पुलिस की लापरवाही और आरोपियों के तानो से तंग आकर खुदकुशी कर ली । छह दिन पूर्व किशोरी से दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया तो वो थाने पहुचीं लेकिन कार्रवाई के बजाय मुंशी ने तहरीर फेंककर भगा दिया। बाद में पुलिस ने वूमेन हेल्पलाइन के हस्तक्षेप के बाद छेड़छाड़ में रिपोर्ट दर्ज की लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा जो उसे लगातार तंग कर रहे थे। कार्रवाई न होने, आरोपियों द्वारा तंग करने और गांव वालों के तानों से परेशान किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

किशोरी की माँ ने बताया कि 10 सितंबर को उसकी 18 वर्षीय बेटी खेत पर घास काटने पर गई थी। अकेला देख कर गांव के दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और भाग गए। पिता बेटी को लेकर रिपोर्ट लिखाने थाने आया मगर पुलिस ने भगा दिया। इसके बाद वीमेन पॉवर लाइन 1090 पर शिकायत की तो पॉवर लाइन के सदस्य सौरभ अपने दो साथियों संग 13 सितंबर को पहुंचे और किशोरी को लेकर थाने गए। देखते ही थाने के मुंशी का पारा चढ़ गया और तहरीर फेंकते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। टीम और किशोरी को वहां से भगा दिया। टीम पीड़िता को साथ लेकर बरेली चली गई और अफसरों से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों दुर्वेश व धीर सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ में मामला दर्ज तो कर लिया मगर आरोपी आजाद घूमते रहे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी राह चलते उसे परेशान करने लगे। गांव वाले भी ताने दे रहे थे। इससे परेशान किशोरी गुमसुम रहने लगी। कल किशोरी के मा – बाप खेत पर गए हुए थे। इसी बीच वह छत के कुंडे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई। परिजन लौटे तो शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। इस पर भी पुलिस दो घंटे बाद पहुंची।

वही किशोरी के आत्महत्या करने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। आत्महत्या के बाद पुलिस कुम्भकर्णी नींद से जागी और तत्काल एक दूसरी एफआईआर लिखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इति श्री कर ली। वही इस मामले में एडीजी ज़ोन अविनाश चंद्र ने एसएसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है और दोषियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है। उनका कहना है कि मामले की जांच करवाकर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। एडीजी ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह से जांच करवाने के आदेश दिए है।

ये कोई पहला मामला नही जब पुलिस की लापरवाही की वजह से किसी की जान चली गई। अब देखना ये है कि पुलिस अफसर दोषी पुलिसकर्मियों पर क्या कार्यवाही करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: