Bareilly News : पुनरक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण अभियान का किया निरिक्षण

बरेली पुनरक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 7 जनवरी से 17 जनवरी 2019 तक एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान ( सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान ) तृतीय चरण चलाया जा रहा है |

इस हेतु आज आज निदेशक ( राष्ट्रीय कार्यक्रम ) लखनऊ डॉ. यू.एच.सिद्दीकी द्वारा सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान के अंतर्गत क्यारा ब्लाक के गाँव करेली में कार्यरत टीम का निरिक्षण किया गया | यह अभियान प्रत्येक तिमाही में 10 कार्य दिवसों में जनपद के प्रत्येक ब्लाक के हाई रिस्क क्षेत्रो की 10 प्रतिशत की जनसख्या में चलाया जाता है | बी.पी.एम् द्वारा अभियान का गहन पर्वेक्षण किया जा रहा है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के.शुक्ला एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस.के.गर्ग के निर्देशन में जिला कार्यक्रम समन्वयक निखिल बंसल , एवं जिला पी.पी.एम समन्वयक विजय कुमार व विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा जनपद स्तरीय पर्यवेक्षण किया जा रहा है |

टीम द्वारा पूछे जाने वाले सवाल

1. दो य दो से अधिक सप्ताह तक खांसी का आना

2. खांसी के साथ बलगम आना

3. बुखार आना

4. बुखार आना विशेषकर शाम को तेज़ हो जाना

5. सीने में दर्द रहना

6. वज़न घटना

7. कोई व्यक्ति सरकारी य प्राइवेट अस्पताल से क्षय रोग का कोर्से तो नहीं कर रहा है इसकी जानकारी प्राप्त करना टीम की सदस्य रेखा सक्सेना , नीलम शर्मा , मंजू देवी और कमलेश द्वारा घरो का विजिट किया गया और परिवार की नजमा और बेबी तबस्सुम द्वारा सभी प्रश्नों के जवाब पूछे गए तथा पता किया गया की घर में कोई टीबी का मरीज़ तो नहीं है |

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एस.के.गर्ग द्वारा बताया गया की इस अभियान के अंतर्गत 14 जनवरी 2019 तक 338821 व्यक्तियों की क्षय रोग की स्क्रीनिक की गयी है जिसमे से 1542 टीबी के संभावित व्यक्तियों के बलगम जांच हेतु बलगम एकत्रित किया गया है | जिसमे से दिनांक 14 जनवरी तक 67 क्षय रोग रोगी पाए गए है | जिनका इलाज़ प्रारंभ क्र दिया गया है |

सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अनुज शर्मा द्वारा बताया गया की टीम द्वारा जो भी घर विजिट किये जा रहे है उसमे से 5 से 10 घरो का पुन: भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता परखी जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति अभियान में छूटने न पाए |

दैनिक कार्यो की समीक्षा हेतु शाम को समीक्षा बैठक की जाती है इस बैठक में कार्यक्षेत्र में आ रही चुनोतियो और कार्य की सफलता पर चर्चा की जाती है | तथा उन समस्याओं का समाधान करने के लिए प्लानिंग तैयार की जाती जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: