Bareilly News : पुरानी पेन्शन बहाली , सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन 26000 / किये जाने की मांग

बरेली प्रदेश ही नहीं अपितु देश का कर्मचारी पुरानी पेन्शन बहाली , सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन

रु 26000 / – किये जाने , संविदा च आऊटसोर्सिग तथा स्कोम वर्कर्स ( आंगनबाड़ी कार्यकर्ती , सहायिका , आशाबह , संगि ) व रसोइया ) की विभिन्न समस्याओं को लेकर आन्दोलित व आकोशित है । राज्य सरकार ने दिनांक – 25 . 10 . 2018 को चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित एक शासनादेश कर निजी अस्पतालों में अपरिहार्य परिस्थितियों में भी इलाज कराये जाने की व्यवस्था को समाप्त किया है । इससे प्रदेश के कर्मचारियों में गम्भीर आकोश है तथा अनेकों कर्मचारी चिकित्सा से वंचित रह जायेंगें । उच्चतम न्यायालय का भी मानना है कि , चिकित्सा कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है । सरकार को सिर्फ यह देखना चाहिये कि सम्बन्धित कर्मचारी ने इलाज कराया है या नहीं । 2018 को जनपद बरेली के कर्मचारियों ने विशाल धरना देकर आप से अनुरोध किया है कि , निम्नलिखित मांगों / समस्याओं का निराकरण करने की कपा करें । 1 . पुरानी पेन्शन व्यवस्था बहाल की जावे । 2 . सांतवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन रु0 26000 / – किया जावे । 3 . संविदा व आऊटसोर्सिग व्यवस्था बन्द कर नियमित न्यिक्ति आऊटसोर्सिंग स्कीम वर्कर्स जैसे – आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशाबर । महिला समाख्या कार्यकर्ती आदि को केन्द्र व राज्य कर्मचारियों की भांति – जावे तथा नियमित किया जाये

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: