Bareilly News : मुंबई के मशहूर रशियन डांस ग्रुप ने मचाई धूम रोटरी क्लब आफ बरेली दिवाली मेला में

बरेली रोटरी क्लब आफ बरेली द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित 58 वां महान दिवाली मेला का धमाकेदार शुभारंभ बरेली क्लब मैदान पर आज को बरेली के मेयर उमेश गौतम द्वारा श्री गणपति पूजन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि मेयर उमेश गौतम, उप सभापति अतुल कपूर तथा भाजपा नेता विशाल मेहरोत्रा का स्वागत क्लब अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता ,मेला निर्देशक गगन मेहरोत्रा,

सह मेला निर्देशक संजीव औतार अग्रवाल तथा सचिव विपिन गर्ग ने किया।

मेयर उमेश गौतम ने क्लब सदस्यों को मेले के इतने सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे यहां पर आकर वास्तव ऐसा प्रतीत हो रहा है आप लोगों ने बहुत दिल से और बहुत मेहनत से इस मेले लगाया है।

मेयर उमेश गौतम ने कहा कि वास्तविक रूप में इन आयोजन से ही हमारे बरेली जिले की पहचान होती है तथा महान दिवाली मेला, बरेली जिले का सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित तथा बरेली के जनमानस में बहुत लोकप्रिय है जिसका न केवल बरेली के बल्कि बरेली के आसपास शहरों तथा कस्बों के लोगो को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।

मेरे उमेश गौतम ने मेले में सफाई व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि इसके लिए दिवाली मेला की टीम के सदस्य बधाई के पात्र हैं

सह मेला निर्देशक संजीव औतार अग्रवाल ने बताया की आज मेले में ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे जनसैलाब पूरा मेले में उमड़ आया हो। रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ मेले में दिवाली का सा माहौल प्रतीत हो रहा था। मेले में सभी स्टॉल्स पूरी तरह से बुक हो चुके हैं तथा भांती भांती प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए है इसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट्स, फैशनेबल कुर्ती, अचार के साथ काफी संख्या में घर से संबंधित वस्तुएं भी शामिल हैं।

बच्चों के लिए किड्स जोन में नवीन प्रकार के झूले बच्चों का मुख्य आकर्षण था।

मेले में रंग बिरंगी आतिशबाजी का प्रबंध था जिसकी वहां उपस्थित काफी संख्या में लोगों ने सराहना की अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता ने बताया कि हमारा प्रयास है कि मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ अवश्य हो ताकि बरेली के सभी उम्र के लोग महिलाएं तथा बच्चे यहां आकर खरीदारी कर सके तथा मेले का आनंद प्राप्त कर सके।

मेले में मशहूर गायिका पूजा ठाकरे द्वारा बहुत सुंदर पुराने तथा नए गीतों से लोगों का मनोरंजन किया गया जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया।

मुंबई के मशहूर रशियन डांस ग्रुप द्वारा रंगारंग नृत्य के बहुत सुंदर प्रदर्शन किये गया जिसे देर रात तक वहां उपस्थित काफी संख्या में लोगों ने सराहा तथा उपस्थित रहे।

आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता, मेला निर्देशक गगन मेहरोत्रा,सह मेला निर्देशक संजीव औतार अग्रवाल, डॉ ऐ के चौहान, नरेश मालिक, विनय कृष्ण, विपिन गर्ग, मनोज गिरी, मयूर अग्रवाल, दीपक मंगल, विमल अबल, पंकज श्रीवास्तव, डीपी सिंह, अंकुर अरोरा, शलभ गोयल आदि का मुख्य सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: