Bareilly News : राष्ट्र की उन्नति में मातृशक्ति का योगदान सबसे अहम

बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला इकाई द्वारा उपजा प्रेस क्लब में अंतरास्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज महिला सशक्तीकरण / सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन एवं डॉ बन्दना शर्मा (चीफ प्रॉक्टर) बरेली कॉलेज ,राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन शंकर शर्मा , महासचिव अमित भारद्वाज ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज़जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंच संचालन कर रहे संस्थापक सदस्य सचिन श्याम भारतीय ने बताया कि राष्ट्र जागरण युवा संगठन प्रति वर्ष की भांति इस बार भी ये कार्यक्रम आयोजित कर रहा है 8 मार्च 1975 में सयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा मान्यता मिलने पर प्रति वर्ष महिला दिवस मनाया जाता है। ये दिवस मात्र शक्ति को प्रणाम करने एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को सराहना देने के लिए मनाया जाता है। आज आधी दुनिया- आदि शक्ति के रूप मे नारियों ने नित नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने अपने भाषण में कहा कि आज राजनीति के क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहीं हैं साथ ही समाज सेवा के कार्यों ने भी रुचि ले रहीं हैं मैं और मेरी दोनों बेटियां भी कोई भी सेवा का मौका नहीं छोड़ते हमेशा जरूरतमंदों की सहायता का ही प्रयास रहता है।वन्दना शर्मा ने अपने उद्धबोधन की शुरुआत इस सूक्ति से की यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता और कहा कि हमेशा वो ही समाज पुष्पित और पल्लवित हुआ है जहां नारियों को समान अधिकार और सहयोग दिया जाता है आज कौन सा ऐसा क्षेत्र है जहां महिलाओं ने झंडे नहीं गाड़े इसीलिए पूरी दुनिया मे सम्मानित होती हैं।महिला दिवस के अवसर पर शहर की महिलाओं को मातृशक्ति एवार्ड से सम्मनित किया गया जिसमें निदा खान को तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने, डॉ शैली कपूर को गरीब बच्चो को शिक्षा,नाज़िया अंजुम को पत्रकारिता के क्षेत्र में, दिव्या गुप्ता को समाजसेवा, आरती तिवारी को समाजसेवा , महिला पार्षद कुसुम को लोकप्रिय जनप्रतिनिधि , शालिनी अरोरा को जानवरों के हित में कार्य करने हेतु , डॉ0 अलका शर्मा को चिकित्सा, मीना सोंधी को योग शिक्षक के लिये किया गया। प्रदेश प्रभारी सुबोधनी कटिया व मंडल प्रभारी शुभ्रा गोस्वामी ने दिव्या गुप्ता को जिला अध्यक्ष महिला मौर्चा के पद पर मनोनीत भी किया गया। जिसमे संस्थापक/ सचिव सौरभ शर्मा ने बताया कि संगठन आज 7 राज्यो एवं 100 शहरों में मातृशक्ति को जागरूक करने का कार्य कर रहा है हम सबको एकजुट होने की जरूरत है । कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक पवन सक्सेना , धर्मेन्द्र सक्सेना , डॉ परमेंद्र माहेष्वरी , आशीष सक्सेना एवं मातृशक्ति प्रिया , उपाध्यक्ष सुधा सक्सेना , कीर्ति पांडेय , महासचिव निधि त्रिपाठी , सचिव गीतांजलि भाटिया , नीमा भंडारी , गिरीश परमाण , तजिंदर कौर , सरोज सिंह ,नगमा खान, शिखा सक्सेना, मीनाक्षी , सुरक्षा रस्तोगी , मधु सक्सेना , उमा शर्मा , मातृशक्ति के साथ संगठन के उपाध्यक्ष निखिल शर्मा , आमोद शर्मा , आशुतोष शर्मा , संजू भैया , बलराम कश्यप , आशीष मौर्या , अनिल कश्यप , विकास कश्यप, आदि सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला (अल्पसंख्यक मौर्चा) फरहत नकवी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी जुल्म को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तीन तलाक के बाद अब मै बहुविवाह के ख़िलाफ़ भी मुहिम शुरू करूंगी । उन्होंने मातृशक्ति को आगे बढ़चढ़ के राष्ट्र निर्माण में योगदान देने को कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: