Bareilly News : जश्न – ए – चरागां 14, 15 दिसम्बर को खानकाहे नियाजिया में

बरेली गमो के अंधेरो को दूर करने के लिए किया जाता है चिरागाँ खानकाह – ए – नियाजिया में 14, 15 दिसम्बर को जश्न – ए – चरागां की रस्म अदा की जायेगी ।

हर वर्ष होने वाले इस अध्यात्कि ( रूहानी ) उत्सव में शिरकत करने के लिए देश – विदेश से जायरीन खानकाह पहुँच रहे हैं । चरागा की पाकिजा तकरीबात खानकाह के साहिब – ए – सज्जादा हजरत शाह मोहम्मद हसनैन उर्फ हसनी मियाँ साहब किबला के जेरे सरपरस्ती में होगी । पिछले वर्ष जायरीनों की खासतौर पर महिलाओं की उमड़ी भीड़ के मद्दे नजर रखते हुए खानकाह के प्रबन्धक साहबजादा नियाजी उर्फ शब्बू मियां व नायब सज्जादा हाजी मेहदी मिया ने इंतजामियां कमेटी के साथ इंतजामात का जायजा लिया । और तमाम साहबजादगान और खुदाम हजरात को ताकीद की , कि ऐसी व्यवस्था की जाये , जिसमें किसी अकीदतमंद को कोई तकलीफ न हो । किसी की भावनाओं को ठेस न लगे । इत्तजाम में लगे हर शख्स के तौर तरीकों में खानकाही तहजीब व अदब की खुश्बू होनी चाहिए । कौमी एकता , भाईचारा , सबका सम्मान खानकाही की परम्परा है । इसी को लेकर जनाब शब्बू मियाँ ने खानकाह के तमाम साहबजादगान के साथ एक बैंठक की , और चरागां की विशेषता के बारे में शब्बू मियाँ ने कहा खानकाहे नियाजिया में कदीमी रिवायात के मुताबिक इस साल भी जश्ने चिरागा पूरी अकीदत व एहतराम के साथ और महबूवीन का कुल शरीफ होगा , कि चरागां के रोज नमाज – ए – फज के बाद कुरान ख्वानी से कार्यक्रम का आगाज होगा । उसके बाद दिन भर चादर पोशी , गुल पोशी का सिलसिला जारी रहेगा । दोपहर की फातिहा के बाद लंगर खोल दिया जायेगा । खानकाह के रास्तों पर शरबत व ठंडे पानी की सबीले चलती रहेंगी । शाम 6 बजे महबूब – ए – इलाही हजरत निजामुद्दीन औलिया र0अ0 फिर 7 बजे महबूब – ए – सुब्हानी हजरत गौसुल आजम रजि० के कुल शरीफ की रस्म अदा की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: