Bareilly News :देश के 25 करोड़ लोगो को 72000/- सालाना आमदनी देने की गारंटी

मोदी सरकार आडवाणी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर देश की जनता का पैसा लूट-लूट कर आमजन को तबाही के रास्ते पर लाने का कार्य कर रही है, – ऐरन

अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी ने
गरीबी पर सबसे बड़ा वार करते हुए देश के 25 करोड़ लोगो को 72000/-
सालाना आमदनी देने की गारंटी योजना का वायदा किया।
इसकी जानकारी आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा
’विश्व मानव भवन’ में अपरान्ह 01ः00 बजे प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,
प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं 25
लोकसभा बरेली के प्रत्याशी श्री प्रवीण सिंह ऐरन एवं महानगर काँग्रेस कमेटी
के अध्यक्ष श्री चौधरी असलम मियाँ ने देश की जनता को मुबारकबाद देते हुए कहा
कि मोदी ने पिछले 5 साल के शासनकाल में झूठ, फरेब एवं जुमलेबाज़ी कर देश
व देश की जनता को आर्थिक रूप से कमज़ोर कर केवल पूँजीपतियों की चौकादारी
करने का कार्य किया है।

जिस देश में गरीब, किसान, नौजवान, दलित, पिछड़ो सहित सभी वर्ग
भुखमरी और बढ़ती बेरोज़गारी के चलते त्राहि-त्राहि कर रहे है वहीं मोदी
सरकार आडवाणी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर देश की जनता का पैसा लूट-लूट कर आमजन को तबाही के रास्ते पर लाने का कार्य कर रही है, परन्तु
अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी ने देश के गरीबां
को 72,000 रुपये सालाना दिये जाने का वायदा किया है।
प्रवीण सिंह ऐरन एवं चौधरी असलम मियाँ ने कहा कि काँग्रेस पार्टी इससे
पूर्व भी जनहित व देशहित में मनरेगा, किसान कजऱ् माफी, मिड-डे मील,
भोजन का अधिकार जैसी क्रान्तिकारी योजनाओं को लाकर जनता को लाभ
पहुँचाने में सफल रही है इसलिए देश की जनता पूर्ण रूप से काँग्रेस पार्टी पर विश्वास
रखती है क्योकि काँग्रेस पार्टी जो वायदा करती है वह पूरा करती है इसीलिए पूरा
देश काँग्रेस पार्टी के साथ खड़ा होकर आज राहुल गाँधी को देश का
प्रधानमंत्री बनाने पर अडिग है।
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन, प्रान्तीय सचिव अनुज गंगवार, जिला
महिला काँग्रेस अध्यक्षा कमलेश ठाकुर, आज़ाद हुसैन, राजेन्द्र सागर, मो0 हारिस,
योगेश जौहरी, के0के0 दीक्षित, अनीस सकलैनी, मुकेश बाल्मीकि, राज शर्मा तथा
विजय मौर्य आदि उपस्थित रहे।
(चौधरी असलम मियाँ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: