Bareilly News : जिला काँग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि मनाई

बरेली। साम्प्रदायिक सद्भाव का लिया संकल्प। बरेली 30 जनवरी, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के शहीदी दिवस पर जिला काँग्रेस कमेटी ने उनकी पुण्यतिथि मनाई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय के नेतृत्व में जिले के काँग्रेस जन गाँधी उद्यान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा स्थल पर पहुँचे जहाँ गाँधी जी की प्रतिभा को माल्यापर्ण कर उन्हे पुष्पाँजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में पूज्य गाँधी जी के सिद्धान्तों एवं आदर्शो पर चलकर सामाजिक सदभाव सदैव बनाए रखने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि गाँधी जी के आहिंसा और आपसी भाईचारे के विचारों से ही देश की सार्वभौमिकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की अशुण्णता को बरकरार रखा जा सकता है और गाँधी दर्शन से प्रेरणा लेकर ही नफरतों से दूर रह कर समाज में आपसी प्यार और सदभाव कायम रखा जा सकता है। इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल और ए.आई.सी.सी. सदस्य नवाब मुजाहिद हसन खाँ ने स्पष्ट किया कि कोई भी धर्म-मज़हब बैर भाव नहीं प्रेम भाव सिखाता है ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द, अमन चैन, सुख-शाँति का वातावरण बने और देश में खुशहाली बरकरार रहे। पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह तथा ऐरन कुमार गंगवार ने स्वदेशी सामग्री की उपयोगिता बताते हुए राष्ट्र निर्माण और आर्थिक ढाँचे को मज़बूत करके गाँधी जी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की अपील की। कार्यक्रम में रामदेव पाण्डेय, नवाब मुजाहिद हसन खाँ, प्रेम प्रकाश अग्रवाल के अतिरिक्त प्रमुख रूप से सर्वश्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐरन कुमार गंगवार, पं0 रविन्द्र मिश्रा, डॉ0 चारू महरोत्रा, प्रो0 अलाउद्दीन खान, उमेश आर्या, दयाराम मौर्या, के0के0 गंगवार, एम0 इश्तेयाक खान, अकील अहमद, राजीव गुप्ता, हाजी आज़ाद खान, मो0 ज़की, श्रीमती स्वपनिल शर्मा, फरीद अहमद, नसीर अहमद, तारीक शहज़ाद, अनुपम गुप्ता, लालमन गुप्ता, मुन्ना कुरैशी, मुदित सिंह, आरिफ बब्बू, इं0 वसीम अहमद, सोमपाल मौर्या, हरीश गंगवार, डॉ0 मेंहदी हसन सहित काफी संख्या में काँग्रेसजनो ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे याद कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। (रामदेव पाण्डेय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: