Bareilly News: 28 को चक्का जाम करें एम्बुलेंस कर्मचारी

बरेली:- एम्बुलेंस का संचालन करने वाली सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा किये जा रहे शोषड व वेतन विसंगतियों को लेकर एमटी पायलट आज आगामी 28 फरवरी को को अनिःचीत्कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

मलोम हो कि 25-9-2019 को gvkemri कंपनी और जीवनदायनी स्वस्थ विभाग 108 102 व als एम्बुलेंस संघ के मध्य श्रम विभाग के उच्च अधिकारियों व gvk emri के उच्च अधिकारियों और कर्मचारी यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय के साथ लिखित समझौता हुआ था। जिसे कंपनी पिछले पांच माह से समझौता की लगातार अवहेलना कर शोषड कर रही है तथा श्रम विभाग के समझौते को भी दरकिनार कर दिया है। जिससे बरैली जनपद में काम करने वाले 315 एमटी पायलट के करीब जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी द्वारा लगातार फ़र्ज़ी केस करने का दवाब दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारियो में आक्रोश व्यापत है। जिसके विरोध में 1 जनवरी 2010 से 15 जनवरी 2020 तक सारे कर्मचारी बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध भी जता चुके है। फिर हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। gvk emri और सरकार कोई भी ध्यान नबी दे रही है। जिलादयक्ष नवीन बाबा ने बताया कि अगर हमारी जायज मांग 27 फरवरी तक पूरी नही हुई तो 28 तारीख की रात 12 बजे से जिले की सारी एम्बुलेंस अनिश्चितकालीन धरने पर चली जायेगी। इस दौरान कोई भी अनहोनी होती है उसकी जिम्मेददारी gvk emri व प्रशाशन की होगी। इस मौके पर सुनील, दिनेश, हैप्पी, विकाश, ओमप्रकाश, भूपेंद्र, अशोक प्रजापति, अशोक यादव, मनोहर, साजिद, अनिल, नंदन, भगवानदास, विशाल, सतेंद्र, रवि, कुलदीप, कपिल, कन्हाईलाल, गिरीश, संजीव, नीरज, कुलदीप शुक्ल, किरण, ज्योति, गीता, शैलेन्द्र, कुलदीप वर्मा सहित एर्क दर्जन से अधिक एमटी पायलट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: