Bareilly News : आयुष्मान आरोग्य योजना की हो रही फजीहत

अतीक अंसारी की रिपोर्ट

प्लेस। बरेली

आयुष्मान आरोग्य योजना की हो रही फजीहत

बाइट,।पीड़ित की पत्नी

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड होने के बाबजूद दलित मजूदर का इलाज करने से कई अस्पतालों ने किया इन्कार ।

दलित मजदूर के परिजन इलाज कराने के लिये भीख माँगने को मजबूर ।

मामला जिला बरेली के थाना शाही के गांव आन्नदपुर गांव का है ।यहां का रहने वाले हरपाल बाल्मीकि पिता का नाम रामपाल का कुछ दिन पहले ऐक्सीडेन्ड हो गया था जिसमें हरपाल के दोनों पैर कुचल गये थे । जिसमें परिवार वालों ने कर्जपात कर हरपाल का निजी अस्पताल में इलाज कराया जिसमे हरपाल का एक पैर डॉक्टरों ने काट दिया।अब दूसरे पैर में भी संक्रमण फैल चुका है ।डाक्टरों ने उसे भी काटने को कह दिया है निजी अस्पताल में इलाज कराने को पैसे नही बचे तो परिवार वाले उसे घर ले आये बुजुर्ग माता पिता और पत्नी समेत छह बच्चों की जिम्मेदारी हरपाल ही उठा रहे थे । इलाज जारी रखने के लिये परिवार आसपास में चंदा माँगने को मजबूर है। थाना शाही एस०एच०ओ०ने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देकर लोगों से मदद करने की अपील की है। वहीं हरपाल के परिजनों का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री आरोग्य योजना कार्ड कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन अस्पताल वालों ने नेट पर न चढे होने की बात कहकर इलाज करने से इन्कार कर दिया । ऐसे में अगर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड से हरपाल का इलाज हो जाता तो गरीब का दूसरा पैर बच जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: