बरेली में 17 साल बाद मिली बीजेपी को जीत महापौर बने उमेश गौतम

bereilly@

बरेली में आखिरकार 17 सालो बाद बीजेपी को जीत नसीब हो ही गई | बरेली में बीजेपी के मेयर प्रत्यासी उमेश गौतम ने 12757 वोटो से सपा के डॉ आईएस तोमर को हराया है | बीजेपी की जीत के बाद भजपाइओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला | मतगड़ना स्थल पर ही भाजपा से जीते उमेश गौतम को कार्यकर्ताओ ने अपनी गॉड में उठा लिया और जय श्री राम के जयकारे लगने लगे |

bareilly12

मतगड़ना स्थल के बाहर भी हजारो लोग इक्क्ठे हुए और फिर उमेश गौतम खुली गाडी में बैठे जिसके बाद लोगो ने ढोल बजाकर जीत का जश्न मनाया | सत्रह सालो बाद भजपा की जीत की ख़ुशी भजपाइओ में देखती ही बन रही थी | जीत मिलने के बाद उमेश गौतम ने कहा की ये भारतीय जनता पार्टी की जीत है | उन्होंने कहा की वो शहर में विकास करवाएंगे और खरे उतरेंगे | उमेश गौतम को 139006 वोट मिले जबकि सपा से डॉ आईएस तोमर को 126249 को वोट मिले |  बसपा मोहम्मद यूसुफ 19017 वोट मिले और कांग्रेस अजय शुक्ला को 21295 वोट मिले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: