आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका ने किया चक्का जाम,सड़क पर उतर कर घंटों बवाल काटा

~केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

~पूरी तरह यातायात को किया ठप,घंटों लंबी कतार में लगी रही वाहन

जमुई:-अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवारवार को जिले के सभी प्रखंडों की सेविका/सहायिका ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शहर स्थित कचहरी चौक को बुरी तरह जाम कर दिया।सभी प्रखंडों से आयी सेविका/सहायिका ने थाली और चम्मच लेकर सड़क पर बैठ कर जमकर सरकार विरोधी नारा लगाई।वहीं सेविका/सहायिका ने गीत के माध्यम से भी राज्य सरकार को खूब कोसा।संघ की जिला अध्यक्ष विद्या कुमारी और महासचिव स्नेहलता कुमारी के नेतृत्व में सेविका/सहायिका ने लगभग तीन घंटों तक शहर स्थित कचहरी चौक को जाम रखा।उसके बाद पदाधिकारियों के समझाने के बाद जाम को हटाया गया।

“नीतीश जरा तुम जाग कर देखो सेविका ने कितना काम किया”इस गीत के माध्यम से भी सेविका/सहायिका ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हमलोगों को बरगलाने का काम कर रही है।और सेविकाओं को सरकार धमकी दे रही है।सरकार के इस गीदड़ भभकी से सेविकाएं डरने वाली नहीं है।अपना हक हम सरकार से लेकर रहेंगे।मौके पर जिला अध्यक्ष विद्या कुमारी और जिला महासचिव स्नेहलता ने संयुक्त रूप से कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर सरकार महिलाओं को बेवकूफ बना रही है केंद्र व राज्य की सरकार।पूरी तरह बहरी और गूंगी हो गई है।हमलोगों को मज़दूर से भी बदतर जिंदगी जीने को विवश कर रही है।हमलोग अब चंडी रूप धारण करके अपनी 15 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए सरकार को विवश करेंगे और हर हाल में सरकार को कुम्भकर्णी नींद तोड़नी होगी। सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना होगा।जो सरकार हमलोगों को अधिकार देगा वही बिहार पर राज्य करेगा।

मौके पर जमुई जिला अध्यक्ष विद्या कुमारी जिला महासचिव स्नेह लता जिला उपाध्यक्ष कुमारी मीणा जिला सचिव संध्या कुमारी उपाध्यक्ष नीलम कुमारी झाझा प्रखंड अध्यक्ष लता कुमारी एवं सचिव रेशमा कुमारी खैरा प्रखंड अध्यक्ष कंचन कुमारी सचिव अनीता कुमारी अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष रेशमा नाज़ सचिव मीना चकाई प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड की सचिव शोभा कुमारी लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष अर्चना कुमारी गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष संजू कुमारी एवं सचिव विनीता कुमारी चकाई प्रखंड अध्यक्ष संध्या कुमारी जमुई से संगीता कुमारी,संगीता कुमारी,उमा कुमारी,सोनम कुमारी,उषा देवी विद्या कुमारी,सुलेखा कुमारी, सहित सैकड़ों की संख्या में सेविका-सहायिका मौजूद थी।

जाम में गाड़ियों की लगी लंबी कतार

इधर सेविका/सहायिका के चक्का जाम के बाद घंटों जाम में गाड़ियां फांसी रही।गाड़ियों की लंबी कतारें सड़क किनारे लग गई।इतना ही नहीं वाहनों के साथ-2 पैदल चल रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।सेविकाओं द्वारा इस कदर चौराहों को जाम किया गया कि चारों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं लेकिन सेविकाएं लगभग 3 से 4 घंटे तक सड़क पर अड़ी रही।और साथ ही केंद्र व राज्य सरकार को कोसती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: