आखिर नासिर हुसैन ने किसे बताया, भारतीय क्रिकेट का “शाइनिंग स्टार “

Jemimah-Rodrigues-and-Nasse

हमेशा से हमारे देश में खेलों में सबसे ज्यादा अहमियत क्रिकेट को मिली है । वो भी केवल पुरूष क्रिकेट टीम को, लेकिन पिछले साल से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी अपनी अलग पहचान दुनिया के साथ- साथ देश के लोगों के दिलों में भी बनाई है। मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना कुछ ऐसे ही नाम है । इसके साथ ही हाल ही में डेब्यू करने वाली युवा खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिगेज चर्चा में बनी हुई हैं । अब तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी रोड्रिगेज की तारीफ करते हुए, उनका कहना हैे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिगेज भविष्य में टीम इंडिया की शाइनिंग स्टार होंगी।

Title jemimah-dhoni--new

 

जेमिमाह रोड्रिगेज ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में अर्धशतक जमाया था जिसके बाद से ही विश्व क्रिकेट में उनकी बातें की जा रही है। मुंबई की 17 साल की हरफनमौला खिलाड़ी जेमिमाह टी-20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। जेमिमाह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को मिली सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, जेमिमाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुबंध सूची में भी शामिल होने वाली सबसे युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

हुसैन ने ट्विटर के जरिए जेमिमाह की तारीफ करते हुए कहा, “नाम याद है, जेमिमाह। उनके साथ मैदान पर खेलते हुए कुछ समय बिताया। वह भारत की स्टार खिलाड़ी बनने वाली हैं।”

गौरतलब है इसी साल मार्च में रोड्रिगेज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। रोड्रिगेज ने अब तक भारत के लिए कुल 9 टी-20 जबकि 3 वनडे मैच खेला है। वनडे में 45 रन जबकि टी-20 में 50 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: