आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने दिया दामोदर पार्क में धरना !

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति एवं एस . सी . / एस . टी . / ओ . बी . सी . के सभी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में संविधान विरोध 13 पांइट रोस्टर ( उच्च शिक्षा में आरक्षण समाप्त ) के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन दिया गया । जिसमें प्रो . सोमेश यादव ने कहा कि 13 पांइट रोस्टर को संविधान के अनुच्छेद 16 / 4 संख्यानुपातिक प्रतिनिधित्व के विरूद्ध हैं । जो सुप्रीम कोर्ट ने 22 जनवरी के आदेश में वैद्य ठहराया है ।

डा . अरूण कुमार सिंह ने कहा कि 13 पांइट रोस्टर को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये और 200 पांइट औरटर को लागू किया जाये । डा . गुरमीत राम ने कहा कि 13 पांइट रोरअर से एस . सी . / एस . टी . / ओ . बी . सी . का अब उच्च शिक्षा में । अब आरक्षण होते हुये भी आरक्षण समाप्त हो गया हैं । प्रो . विजय बहादुर ने कहा कि ये सामाजिक न्याय के भी विरूद्ध है । इसे तत्काल वापस लिया जाये , जिससे अवसरों में भेदभाव कम किया जा सके । धरने के उपरान्त मा . राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल जी को ए . बी . एस . एस . का 3 सूत्री मांग पत्र श्री मान ज़िलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया । बड़ी संख्या में आये संगठनों एवं जन समुदाय ने सरकार को आगाह किया कि 13 पांइट रोस्टर सरकार तत्काल संसद में अध्यादेश लाकर 200 पाइट रोस्टर बहाल करें , अन्यथा की स्थिति में ये बहुसंख्यक वंचित समुदाय आगे और आक्रामक आन्दोलन करेगा तथा सरकार को चुनाव में इसका जबाव दिया जायेगा । आन्दोलन में सुरेन्द्र प्रजापति , डा . मनोज कुमार सिंह , जसविन्दर कौर , वेदप्रकाश वाल्मीकि , प्रताप सिंह , रोशन लाल गंगवार , हरीश गंगवार , डा . अतुल कटियार , डा , यतेन्द्र कुमार एस . डी . भास्कर , राजेन्द्र पाल , राजेश चौधरी , डा . सतीश कुमार , तारा चंद चौधरी , डा . सुनीता दिवाकर , डा . तपेश मौर्य , राजा बाबू कश्यप , नरेन्द्र गौतम , राजीव कुमार , सोमपाल , देवेन्द्र , अजय प्रधान , आदि ने विचार रखे और विशेष सहयोग रहा । धरने की अध्यक्षता डा . राम मनोहर जी ने की एवं संचालन सुरेन्द्र सोनकर डा एम . पी . सिंह उपस्तिथ रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: