बरेली में आम आदमी पार्टी ने रैली निकालकर दिखाई ताकत

बरेली। दिल्ली से आई आम आदमी पार्टी की पूर्व मंत्री राखी बिडलान के नेतृत्व में स्थानीय आप कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रशासन की बिना परमीशन के ही जोरदार रैली निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के भी नारे गूंजे। बाद में रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हो गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया गया।
शनिवार को बरेली के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। पार्टी के तेजतर्रार नेत्री और पूर्वमंत्री राखी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दम भर दी। जोश से भरे आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन की बिना किसी परवाह किए ही शहर के अंदर घनी आबादी और बाजारों में रैली निकाली। यह रैली नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से निकलकर चौकी चौराहा, शहामतगंज, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, कुदेशिया फाटक, किला, चौपुला होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। कार्यकताã मोटर साइकिलों पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया जिसमें बढ़ अपराधों और जनसमस्याओं के समय रहते हल न होने पर चिंता जताई गई है।
आप नेताओं ने रौंद डाले केजरीवाल के पोस्टर 
फोटो – नेताओं के पैरों तले पड़े दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को पोस्टर।
दरअसल रैली के दौरान कार्यकताã इस कदर जोश में थे कि उन्होंने जोश के बीच होश तक खो दिया। इस दौरान जमीन पर पड़े दिल्ली के मुख्यमंत्री के फोटो लगे पोस्टर भी पैरों तले रौंद डाले। अफसोस कि किसी कार्यकताã ने इन फटे पड़े पोस्टरों को रोड से हटाना तक उचित नहीं समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: