भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ वाहन सहित तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

@गुप्त सूचना के आधार पर अरुणाचल प्रदेश निर्मित 65 कार्टून शराब किया गया बरामद

जमुई,सिकन्दरा:-सोमवार को थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक जियाउल इस्लाम खान ने एक शराब तस्कर के साथ विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।बताया जाता है कि शराब तस्कर पिकअप वाहन से शराब लेकर सिकन्दरा प्रखंड कार्यालय के रास्ते सिकन्दरा लखीसराय मुख्यमार्ग पकड़कर खरडीह के रास्ते जा रहा था।ताभि इसकी भनक पुलिस को लगी उसके बाद शराब लदे वाहन का पीछा करते हुए पुलिस ने खरडीह मोड़ के समीप से जब्त कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान सिकन्दरा थाना अंतर्गत कुमार गांव निवासी लखन पंडित के पुत्र सुबोध पंडित के रूप में हुई है।

वहीं पूछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर सुबोध पंडित ने बताया कि सिकन्दरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोहे पंचायत के सहसराम गांव निवासी मोहन यादव के कहने पर अलीगंज से शराब लेकर सिकन्दरा आया था।आगे सुबोध ने बताया कि शराब लदा वाहन भी मोहन के भाई राजू यादव का है।शराब तस्करी के इस खेल में सुबोध ने मोहन के साथ रहने की बात सहजता पूर्वक स्वीकार कर ली है।
इधर वाहन को जब्त कर थाना लाने के बाद पिकअप वाहन को जब जांच की गई तो वाहन से अरुणाचल प्रदेश निर्मित विदेशी शराब से भरी 65 कार्टन इम्पेरियल ब्लू बरामद किया गया है|जिसमें 750 एमएल का 40 तथा 180 एमएल का 25 कार्टन था।

*31मार्च को भी सिकन्दरा पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश निर्मित 375 कार्टून शराब की बड़ी खेप को किया था बरामद

मालूम हो कि बीते 31 मार्च को भी सिकन्दरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 333 ए सिकन्दरा जमुई मुख्य मार्ग स्थित एक लाइन होटल के समीप से अरुणाचल प्रदेश निर्मित एक ट्रक विदेशी शराब से भरी 375 कार्टून की बड़ी खेप बरामद किया था।आज फिर अरुणाचल प्रदेश द्वारा निर्मित शराब की बड़ी खेप की बरामदगी से शराब माफियाओ के बीच हड़कंप मचा दी है।हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि शराब की इस गोरखधंधे में मुख्य सरगना सहसराम गांव निवासी मोहन यादव व उसका भाई राजू यादव है।इन दोनों शराब माफियाओं की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जाएगी|बहरहाल कॉल डिटेल्स के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि शराब की इस बड़ी खेप को कहाँ जाना था|उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य कई और शराब माफियाओं की गिरफ्तारी होगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: