एक बेटी ने कुछ इस तरह से चुकाया पिता का कर्ज़, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में नवजोत ने जीता  स्वर्ण पदक

Navjot-Kaur-Gold_asian-wres

किर्गिस्तान के बिश्केक में शुक्रवार को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। नवजोत ने 65 किलोग्राम भार(वर्ग) में जापान की मिया इमाई को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पटखनी दी।
इसके साथ ही नवजोत कौर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी बन गईं ।

इसके अलावा शुक्रवार को ही भारत के खाते में एक और मेडल आया, जब रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

साक्षी ने 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कजाकिस्तान की अयौलम केसीमोवा को 10 -7 से हराया। इन दो मेडलों के साथ इस चैंपियनशिप में भारत के मेडलों की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

Wrestler-Navjot-Kaur-arrive

पंजाब की रहने वाली नवजोत कौर ने स्वदेश लौटने पर एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए और अपने करियर में परिवार के योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि मैं एक मध्यवर्गीय किसान परिवार से हूं। पिता सरदार सुखचैन सिंह ने कर्जा लेकर मुझे पहलवान बनाया। वो चाहते थे कि मैं देश का नाम रोशन करूं। मेरा छोटा भाई बीए कर रहा था। लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से पिता के लिए हम दोनों का खर्च वहन करना मुश्किल था। यही नहीं मेरे करियर के लिए छोटे भाई को भी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। भाई का यह त्याग मुझे हमेशा याद रहेगा।

navjot-kaur-joy

इसके आगे नवजोत ने आगे बताया कि उन्हें केवल अपने हौसले पर भरोसा था , कि वो एक दिन पिता का सपना जरूर पूरा करूगीं। नवजोत ने पंजाब सरकार से कोई भी मदद नहीं देने का भी आरोप लगाया । लेकिन रेलवे ने नवजोत कौर को 2014 में फिरोजपुर डिविजन में सीनियर क्लर्क पर नियुक्त किया । जिसके बाद हमारे घर के हालात कुछ बदले ।

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि पर नवजोत को रेलवे की ओर से दो-दो वेतन वृद्धि देने का फैसला किया गया है।

sukhbir-singh-badal-new

इसके अलावा सुखबीर सिंह ने पंजाब सरकार से नवजोत की उपलब्धि को सराहाते हुए पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त करने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: