खेलो इंडिया योजना के तहत निर्माणाधीन 19 योजनाओं का कार्य शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए

खेलो इण्डिया योजना के तहत निर्माणाधीन 19 परियोजनाओं का कार्य शीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए
पंजीकृत एवं सत्यापित मंगल दलों को ही प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की जाए-उपेन्द्र तिवारी
     प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री  उपेन्द्र तिवारी (स्वतंत्र प्रभार) ने ‘खेलो इण्डिया योजना’ के अन्तर्गत निर्माणाधीन 19 परियोजनाओं का कार्य यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे निर्माण कार्यों का सतत् पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें।  तिवारी ने युवक एवं महिला मंगल दलों के गठन के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 41 जनपदों द्वारा ही कार्य पूर्ण करने को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए 15 दिन के अन्दर गठन का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
तिवारी आज यहां जेल रोड स्थित युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल महानिदेशालय में युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मंगल दलों को विवेकानन्द यूथ अवार्ड उपलब्ध कराने हेतु चयन की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने तथा पंजीकृत एवं सत्यापित मंगल दलों को ही प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंगल दलों का वास्तविक रूप में अस्तित्व होना चाहिए और मण्डलीय उप निदेशक गठित दलों के सदस्यों का सत्यापन 15 दिन के अन्दर पूर्ण करें। उन्होंने कहा है कि मंगल दलों में ऐसे लोगों का ही चयन किया जाए जो समाज के लिए रचनात्मक कार्य करने के लिए उत्सुक हों।
युवा कल्याण मंत्री ने  मुख्यमंत्री  की घोषणा के तहत निर्मित किये जाने वाले 20 ग्रामीण स्टेडियमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण सम्बंधी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के  निर्देश दिए। तिवारी ने कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 28 फरवरी, 2020 तक पूर्ण करा लिए जाएं। उन्होंने 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2020 के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक, युवा कल्याण, श्रीमती डिम्पल वर्मा ने मंत्री को विभाग की विभिन्न योजनाओं के अद्यगन प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में विशेष सचिव,  अनुराग पटेल, उप निदेशक मुख्यालय, सी0पी0 सिंह,  अजातशत्रु शाही, समस्त मण्डलीय उप निदेशक, जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: